IPL 2018 CSK vs RR: Suresh raina hits Four Consecutive boundaries in Ben Stokes's Over | वनइंडिया

2018-04-20 84

Suresh raina hits Four Consecutive boundaries in Ben Stokes's Over. Suresh raina cameback after injury in this match. And he was looking quite dangerous. Suresh raina was in the mood and hit four consecutive boundaries. Which gave CSK a powerful start After the fall of Amabati raydu's wicket. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

सुरेश रैना ने लगाया बेन स्टोक्स के एक ही ओवर में लगातार 4 चौके. इंजरी से लौटे सुरेश रैना इस मैच काफी दिख रहे थे और हुआ भी यही. सुरेश रैना ने बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया और जड़ दिए एक ही ओवर चार चौके. अंबाती रायडू के विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा था कि वापस मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथों में चला जाएगा. लेकिन, अनुभवी सुरेश रैना ने न सिर्फ पारी को संभाला. बल्कि, चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद भी की.